उदयपुर। ग्राम पंयायत लखावली के राजस्व ग्राम डांगियों का गुडा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर अंडरपास निर्माण की ग्रामीणों की मांग जल्दी पूरी हो जाएगी। इसके लिए सर्विस रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। इस संबंध में सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा गया था।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद डॉ रावत को भेजे गए पत्र में जानकारी दी है कि विभाग ने इस मामले की जांच करवा ली है। जहां पर बाइपास निर्माण की मांग की गई है उस स्थान से लगभग 225 मीटर की दूरी पर पिण्डवाडा की ओर एक अंडरपास का निर्माण किया गया था। वर्तमान में उक्त स्थान पर आबादी क्षेत्र को देखते हुए कुल 5.575 किमी. लम्बाई में दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। सर्विस रोड का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत चैनेज 89$175 पर स्थित अंडरपास से जुड़ाव हो जायेगा।
इस संबंध में भाजपा बडगांव मंडल अध्यक्ष मोहन पटेल व अन्य ग्रामीणों ने सांसद डॉ मन्नालाल रावत को ज्ञापन देकर बताया था कि तहसील बड़गांव अंतर्गत ग्राम पंचायत लखावली के राजस्व ग्राम डांगियों का गुड़ा में (कुआ की मगरी) से राजमार्ग-27 गुजर रहा है। ग्रामवासियों के खेत राजमार्ग के दूसरे छोर पर होने से उन्हें अपने खेतों तक जाने, खेती के संसाधनों को खेतो तक पहुंचाने एवं दैनिक कार्यों के लिये उक्त राजमार्ग को पार करके जाना होता है। राजमार्ग व्यस्त रहता है एवं उस पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है। वर्षा ऋतु में सड़क पर पानी भर जाता है। उक्त स्थिति के कारण ग्रामवासियों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है एवं सदैव दुर्घटना का भी भय बना रहता है। ग्रामीणों ने यहां एक बाईपास निर्माण की मांग की थी जिस पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को ग्रामीणों की मांग से अवगत करवाया था। केंद्रीय मंत्री के अनुसार वर्तमान में सर्विस रोड का निर्माण चल रहा है। इसके पूरा होते ही अंडरपास से जुडाव हो जाएगा।