रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
अध्यक्ष, आर.डी.जे.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ एवं सदस्य, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ के रूप में, मुझे अनेक प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिनमें पूर्व कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर; पूर्व प्रो चांसलर एवं सलाहकार, निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर; पूर्व कुलपति, विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश; पूर्व सलाहकार, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ; पूर्व उप समन्वयक, उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा; पूर्व सदस्य, उच्च स्तरीय राज्य समिति, तकनीकी शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश; पूर्व डीन-रिसर्च एवं पूर्व मुख्य अधिष्ठाता, आईईटी-एकेटीयू, लखनऊ; पूर्व विभागाध्यक्ष, अनुप्रयुक्त विज्ञान, आईईटी-एकेटीयू, लखनऊ; पूर्व अध्यक्ष, आईएसएसी जैव प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय एसोसिएटशिप पुरस्कार विजेता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय; एशिया एंड पैसिफिक यूनिवर्सिटीज के एसोसिएशन के सदस्य; तथा दर्बारी और ओएनआर फेलोशिप प्राप्तकर्ता, के साथ 1978 से विश्वविद्यालय प्रणाली में उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ सेवा का अवसर मिला है।
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर, मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। यह पवित्र पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह, विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। यह न केवल पारिवारिक बंधनों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में सौहार्द्र, भाईचारे और एकता की भावना को भी गहरा बनाता है। हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा यह पर्व महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के साथ मातृशक्ति का भी उत्सव है—वह सृजन, प्रेरणा और पोषण की अनुपम प्रतीक जो परिवार ही नहीं, पूरे समाज को दिशा और ऊर्जा प्रदान करती है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व भाई-बहन के रिश्तों को और दृढ़ बनाए तथा सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
प्रो. अमेरिका सिंह