GMCH STORIES

किशोर दा के बेटे अमित और पोती मुक्तिका 12 को उदयपुर में सजाएगी संगीत की शाम

( Read 418 Times)

10 Nov 25
Share |
Print This Page
किशोर दा के बेटे अमित और पोती मुक्तिका 12 को उदयपुर में सजाएगी संगीत की शाम


उदयपुर। इंदिरा एंटरप्राइज़,  कश्ती फाउंडेशन एवं यूएसएम के संक्युत तत्वाधान में झीलों की नगरी उदयपुर में 12 नवंबर को ये शाम मस्तानी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अमित कुमार लाइव इन कंसर्ट के तहत संगीत से शाम सजाई जाएगी। इस आयोजन को लेकर उदयपुर में खासा उत्साह है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में कश्ती फाउंडेशन की फाउंडर श्रद्धा मुर्डिया ने दी। प्रेसवार्ता में कपिल पालीवाल, डॉ. चित्रसेन, कुणाल मेहता, डॉ. सीमा सिंह एवं संजय वर्मा उपस्थित थे।



श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि 12 नवंबर की शाम को भारतीय लोक कला मंडल में सजने वाली इस शाम में संगीत की दुनिया के महान गायक स्व. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली अपनी प्रस्तुतियां देगी। इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा लेकिन आमंत्रण पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा।
श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि यह कंसर्ट आईवीएफ मेन के रूप में विख्यात डॉ. अजय मुर्डिया जिन्होंने बहुत कम समय में फिल्म निर्माता के रूप में ख्याति प्राप्त कर ली उनके 73वें जन्म दिन के अवसर पर  इंदिरा एंटरप्राइज़, कश्ती फाउंडेशन एवं अल्टीमेट सॉल ऑफ म्यूजिक  (यूएसएम) ग्रुप द्वारा शहरवासियों को संगीत के प्रेम से जोडऩे के लिए इस खास आयोजन की रूपरेखा तैयार की। अल्टीमेट सॉल ऑफ म्यूजिक (यूएसएम) ग्रुप के सदस्यों की इसमें भागीदारी रहेगी और उनका प्रजेंटेंशन भी रहेगा। इस खास आयोजन की थीम नीतिज-श्रद्धा, क्षितिज-आस्था मुर्डिया ने तैयार की जिसमे इन्दिरा मुर्डिया के भाव, अजय मुर्डिया का प्रेम और उदयपुर के संगीतप्रेमियों की पसंद को समाहित किया है। श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि शहर की प्रतिभाओं को खोजकर और उन्हें मंच प्रदान करने एवं आगे बढ़ाने के लिए उदयपुर में पिछले कई वर्षों से कश्ती फाउंडेशन कार्यरत हैं। शिक्षा एवं कला को समर्पित इस फाउंडेशन ने 12 नवम्बर को किशोर अतिम कुमार लाईव इन कंसर्ट लेकर आए है।
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच :
इसमें खास यह होगा कि ख्यात कलाकारों के साथ उदयपुर की स्थानीय प्रतिभा गौरव मेड़तवाल, अंकित चौहान, कोमल बारहठ, वाइलिन वादिका कनिष्का वर्मा, दिव्यांश शर्मा, कार्तिक सोमपुरा, भवेश वैरागी, युवराज एवं संदीप को भी एक बड़ा मंच शहर में मिलेगा। ये कलाकार अपनी आवाज का जादू अपने शहर के इस मंच पर देंगे। उन्होंने बताया कि इसी के साथ यूएसएम ग्रुप के सदस्यों द्वारा भी संगीतमयी प्रस्तुतियां दी जाएगी। तत्पश्चात अमित किशोर कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में महान गायक स्व. किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली का भी उदयपुर को ब्रेसबी से जो इंतजार है वो पूरा होगा। अमित कुमार और मुक्तिका गांगुली की प्रस्तुतियों के साथ देर तक संगीत की शाम में सुरों की बयार बहेगी।
इंदिरा स्वरांगन के तहत विशेष संगीमय संध्या :
डॉ. अजय मुर्डिया ने बताया कि इंदिरा मुर्डिया को संगीत से विशेष लगाव था इसलिए उदयपुर में संगीत को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2024 में पद्मश्री अनूप जलोटा व प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान के कार्यक्रम किए आयोजित किए थे वहीं मार्च 2025 में संगीत प्रेमियों के लिए इंदिरा स्वरांगन के तहत विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। इसमें महान गायक सुरेश वाडकर ने अपनी प्रस्तुति सुर, साज और वाडकर के माध्यम से सुरों की एक अनूठी दुनिया रची और 26 मार्च को प्रख्यात निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा भट्ट म्युजिक विरासत प्रस्तुत किया।
समाज एवं संस्कृति के लिए समर्पित पहल :
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like