GMCH STORIES

राजस्थान प्रदेश ने अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखकर श्रेष्ठता का किया प्रदर्शन

( Read 2083 Times)

30 Nov 25
Share |
Print This Page
राजस्थान प्रदेश ने अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखकर श्रेष्ठता का किया प्रदर्शन


राजस्थान प्रदेश ने अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखकर 19वीं नेशनल जंबूरी लखनऊ (यू.पी.) में स्काउट/गाइड विंगवार गतिविधियों में नेशनल कमिश्नर फ्लैग व शील्ड प्राप्त कर चीफ नेशनल कमीश्नर सिंह’  और चीफ नेशनल कमीश्नर शील्ड प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। 19 वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में 23 से 29 नवंबर 2025 तक लखनऊ में आयोजित हुई।
जंबूरी का समापन समारोह महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य, उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन की अध्यक्षता तथा मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, नेशनल चीफ कमिश्नर के के खण्डेलवाल उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर जंबूरी में राजस्थान प्रदेश ने फिर से परचम फहराया।
जंबूरी में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में राजस्थान प्रदेश को ओ ग्रेड मिली है तथा स्काउट एवं गाइड दोनों शाखाओं को नेशनल चीफ कमिश्नर स्काउट एवं शील्ड तथा फ्लेग और आल ओवर प्रजेंटेशन का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड राज्य सचिव पी सी जैन, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशासनिक आयुक्त बन्ना लाल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा ने प्राप्त किया। उदयपुर जिले की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट, जिला सचिव हीरालाल व्यास, शिक्षा उपनिदेशक चंद्र शेखर जोशी आदि, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के निदेशक, संस्था प्रधान, अभिभावकों ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पाण्डे ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी में पिछले सभी वर्ष से राजस्थान प्रदेश आल ओवर प्रजेंटेशन का अवार्ड प्राप्त करने का कीर्तिमान स्थापित किए हुए है। जंबूरी का समापन समारोह 28 नवंबर को आयोजित किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कहा कि भारत स्काउट व गाइड संगठन संपूर्ण देश में बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए इसके क्रियाकलापों के माध्यम से युवाओं को सुनागरिक बनने के सुअवसर प्रदान कर रहा है। भारत स्काउट गाइड सेवा का पर्याय कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। यह संगठन हर मौके अपनी अनूठी सेवाओं के कारण भारत में 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है जो कि बहुत ही गौरव की बात है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी संबोधित किया। उदयपुर जिले के जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय जंबूरी में उदयपुर जिले से द स्कॉलर स्कूल, उदयपुर के 08 स्काउट्स तथा प्रभारी डॉ भगवती लाल साहू एवं तुलसी अमृत स्कूल कानोड़ , सलूंबर के 08 स्काउट प्रभारी मांगीलाल गायरी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया बताया कि इस डायमंड जुबली राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में संपूर्ण भारत से लगभग 35 हजार से अधिक स्काउट्स , गाइड्स , रोवर्स, रेंजर्स और उनके प्रभारी, राज्य अधिकारी, संभाग अधिकारी, राष्ट्रीय अधिकारी के अतिरिक्त आठ राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी अपने- अपने राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया।

पाण्डे ने बताया कि जंबूरी में राष्ट्रीय स्तर पर मार्च पास्ट, बैंड डिस्प्ले, झांकी,एथेनिक शो, साहसी गतिविधियां,
फिजिकल डिस्प्ले, फूड प्लाजा, कैंप क्राफ्ट ,स्किल्स, हस्तकला,आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान प्रदेश के अलग-अलग संभाग को दिए गए विषयों के अनुसार स्काउट गाइड अपनी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर, सभी अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया। तथा वंदेमातरम गीत पर नृत्य,फिजीकल डिस्प्ले, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।


पाण्डे ने बताया कि उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट
मनमोहन स्वर्णकार के सानिध्य में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, चित्तौड़,डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर के स्काउट गाइड इस जंबूरी ने भाग लिया। उदयपुर जिले की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता तथा जिला सचिव हीरालाल व्यास, जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य के निर्देशन में उदयपुर के 02 स्काउट्स पेट्रोल इस राष्ट्रीय जंबूरी में अपना परचम फहराया। पाण्डे ने बताया कि उदयपुर संभाग से स्काउट विभाग के दल नेता के रूप में नागेंद्र कुमार मेहता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ सलूंबर वहीं डिप्टी कांटीजन लीडर का दायित्व है स्वयं पाण्डे तथा गाइड विभाग से दल नेता चेतना सारंगदेवोत प्रधानाचार्य राउमावि लदानी, डिप्टी कंटीजेंट लीडर अभिलाषा मिश्रा सी ओ गाइड,क्वाटर मास्टर का दायित्व चंद्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट चित्तौड़गढ़, सर्विस रोवर के रूप में पवन माली, सर्विस रेंजर के रूप में कोमल एवं स्काउट सहायक तुलसी राम औदिचय उदयपुर मण्डल ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like