श्रीगंगानगर,राजस्थान गृह रक्षा विभाग के स्थापना दिवस पर 6 दिसम्बर 2025 का समारोह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। अर्बन व बोर्डर होमगार्डस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गुरूवार को रक्तदान शिविर रूधिरा चैरिटेबल ब्लड सैंटर श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया। इसमें अर्बन व बॉर्डर होमगार्डस के स्वयं सेवकों द्वारा 12 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान गण समादेष्टा गृह रक्षा दल के श्री महेन्द्र सिंह, उप समादेष्टा श्री प्रदीप कुमार, प्लाटून कमाण्डर श्री पूर्ण राम, श्री विरेन्द्र सिंह, श्री रविप्रकाश, अन्य स्टाफ व स्वयं सेवक मौजूद रहे। (फोटो सहित)