कैसलमाइंड चेस की मेजबानी में चेस इन लेकसिटी के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय मानसून ओपन रैपिड प्रतियोगिता सेक्टर 5 कैसलमाइंड्स चेस एकेडमी में को संपन्न हुई । आयोजन सचिव कुशाल पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 132 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2 वर्गो - वर्ग अ अंडर 5,7,9,11 और वर्ग ब अंडर 13.15,17, व सीनियर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता संचालक दिव्यांशु बाबेल ने बताया की प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मनीष चंडालिया व विशिष्ट अतिथि कपिल साहू ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। मुख्य निर्णायक भावेश पण्डियार ने बताया की 6 चक्रों के बाद वर्ग-अ में विहान अग्रवाल व वर्ग-ब में मितांश साहू चैंपियन बने।
इसी प्रकार अंडर-5 में रमणीक सलूजा, दक्ष दरक , ज्ञान जैन अंडर-7 में गतिक व्यास, मनन्या चौधरी, धनविन शर्मा । अंडर-9 में अयांश दलाल, विहान करिवाल, पूर्वांश पंवार । अंडर-11 में धैर्य पगारिया, अर्हम मेहता, रुद्रांश भारद्वाज । अंडर-13 में प्रियांशु नायक, दर्श राठी, विनीत कागे। अंडर-15 में अनिरुद्ध साहू, जेनील परमार, हिमांश चौबीसा। अंडर-17 में हार्दिक गुप्ता, प्रथम माली, गौरिश अग्रवाल। और सीनियर में यजत व्यास, यक्ष मलासिया व भास्कर आनंद अपने अपने वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर रह कर पुरस्कृत हुए। इस प्रतियोगिता में हार्दिक दक, प्रखर चपलोत,सिद्धार्थ जैन, वैशाली मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगीता में हर प्रतियोगी को उत्साहवर्धन के लिए मेडल प्रदान किए गए और ऐसी प्रतियोगिताएँ सभी शतरंज प्रेमियों के लिए हर महीने चेस इन लेकसिटी व कैसलमाइंड्स चेस द्वारा करवाई जाएगी।
इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी संरक्षक तुषार मेहता ,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू ,प्रशिक्षकों में निलेश कुमावत ,कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया ,मनीष चंडालिया, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की गई। इन सभी ने विश्वास जताया कि अगर इसी तरह से हमारे खिलाड़ी नियमित अभ्यास, समर्पण और लगन के साथ खेलते रहेंगे, तो आने वाले समय में वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करेंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अनुभव प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपने खेल को निखारने का सुनहरा अवसर बना। आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट का संचालन अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से किया गया, जिसकी सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों ने सराहना की। लेकसिटी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजनों बल्कि पूरे शहर को गर्व हुआ है। सभी सफल खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। जो निरंतर बच्चों में शतरंज को लेकर उत्साह व तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रही हैं। प्रतियोगिता के उपरांत इन खिलाड़ियों की सफलता पर संबंधित सभी अकादमियों, प्रशिक्षकों, माता-पिता एवं शतरंज प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।