उदयपुर। दिगम्बर जैन समाज उदयपुर के पीयूष सुनिता जैन की पुत्री 22 वर्षीय सुश्री लवी जैन ने केंद्रीय सरकार के उपक्रम इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, रायबरेली से प्रशिक्षण प्राप्त कर पायलट बननें का गौरव हासिल किया।
श्री दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज, उदयपुर के समाज प्रमुख अशोक शाह ने बताया कि समाज के निवर्तमान महामंत्री अमृतलाल बोहरा की सुपौत्री लवी जैन ने भारतवर्षीय दिगंबर जैन हुमड समाज की प्रथम महिला पायलट बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। इससे समाज गौरवान्वित हुआ है तथा हम नारी शक्ति की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।