उदयपुर। रोटरी वर्ष 2025-2028 के लिए सीए निर्मल कुणावत को रोटरी फाउंडेशन का चैयरमेन मनोनीत किया गया है।
प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता ने आज 1 जुलाई से शुरू हुए रोटरी वर्ष के दिन इसकी घोषणा की। डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि फाउंडेशन चैयरमेन की जिम्मेदारी में प्रांत के सभी बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए रोटरी अंतर्राष्ट्रीय से फंड मंगवाना व उसका नियोजन करना है।
उल्लेखनीय है कि प्रान्त में करीब 25 करोड़ के प्रोजेक्ट आगामी वर्ष में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के सहयोग से पूर्ण किये जायेंगे। इन प्रोजेक्ट्स की परिकल्पना पूर्ण होकर रोटरी अंतर्राष्ट्रीय को भेजे जा चुके है। डॉ. कुणावत वर्ष 23-24 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहते हुये फाउंडेशन में उल्लेखनीय योगदान दिया जो प्रांत 3056 में अब तक का श्रेष्ठ योगदान रहा है।