GMCH STORIES

सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे उदयुपर जिले के लाभार्थी -जिला कलक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की

( Read 1061 Times)

15 Jul 25
Share |
Print This Page

सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे उदयुपर जिले के लाभार्थी -जिला कलक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की


 जयपुर के दादिया ग्राम में 17 जुलाई, गुरुवार को आयोजित होने वाले ’सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में उदयपुर जिले से 1250 सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और लाभार्थी शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह होंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से बैठक लेकर उदयपुर जिले से राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने वाले लाभार्थियों के आवागमन, भोजन, रूट चार्ट, आगंतुकों की सूची, चेक पॉइंट्स सहित अन्य बिंदुओं पर तैयारियों की समीक्षा की।
जिला कलक्टर मेहता ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उदयपुर से जाने वाले प्रतिनिधियों और लाभार्थियों की सहज और सुलभ रवानगी तथा यात्रा में कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। श्री मेहता ने अधिकारियों को जानकारी समय पर साझा करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

सुखाड़िया रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय समारोह-
17 जुलाई को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों को वेलकम किट सौंपे जाएंगे। इसमें डीओआईटी के 126 सूचना सहायक और 6 प्रोग्रामर, तथा चिकित्सा विभाग से 350 तथा अन्य नवनियुक्त कार्मिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय समारोह के लिए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा में प्राप्त लक्ष्यों और उपलब्धियों पर भी चर्चा की। उन्होंने मानसून की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि फसल खराबे और जनहानि व पशुहानि की सूचना एवं मुआवजे के लिए आवेदन समय पर सुनिश्चित किए जाएं ताकि प्रभावितों को त्वरित सहायता मिल सके। जर्जर विद्यालय भवनों और आंगनवाड़ी में शिक्षण कार्य न हो यह सभी उपखंड अधिकारी और सीबीईओ सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like