GMCH STORIES

यूरिया की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, 9 लाइसेंस निलंबित, 732 बैग जब्त

( Read 138 Times)

09 Dec 25
Share |
Print This Page

उदयपुर, उदयपुर संभाग में यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। संभाग के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर एवं प्रतापगढ़ जिलों में अब तक 9 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि 732 बैग यूरिया जब्त किए गए हैं। तीन मामलों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री निरंजन सिंह राठौड़ ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी, काल्पनिक कमी व अनियमित वितरण की रोकथाम हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। सभी खाद- बीज विक्रय दुकानों पर कृषि पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। किसानों की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।
जिलेवार हुई कार्रवाई
प्रतापगढ़ जिले में 4, उदयपुर में 2, बांसवाड़ा में 2 तथा डूंगरपुर में 1 उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया गया है। रविवार को बांसवाड़ा जिले में कार्रवाई के दौरान 732 बैग यूरिया जब्त किए गए। कृषि विभाग ने खाद-बीज विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें। किसानों से भी अपील की गई है कि वे मृदा परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही उर्वरकों का उपयोग करें तथा आवश्यकता के अनुरूप ही यूरिया का क्रय करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि संभाग में यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
कंट्रोल रूम - प्रभारी अधिकारी व संपर्क नंबर
खंड उदयपुर श्रीमती रेखा तिवारी, सहायक निदेशक कृषि फोन नंबर 9772346190, जिला उदयपुर डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह सहायक निदेशक कृषि 7740804440, जिला डूंगरपुर गीता रावत, सहायक निदेशक कृषि 9166597728,जिला बांसवाड़ा भगनार, सहायक निदेशक कृषि 9649635558, जिला प्रतापगढ़ श्री अरविंद कुमार मीणा, कृषि अधिकारी 9602999630, जिला सलूम्बर राजेंद्र कुमार मेघवाल, कृषि अधिकारी 9462472130,कपिलाल डामोर, कृषि अधिकारी 941485085


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like