उदयपुर। नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल उदयपुर द्वारा द्वितीय विशाल अठ्ठम(तेला)तप आराधना पौष दशम उत्सव 12 दिसंबर से उदयपुर की तप त्याग की धन्य धरा पर न्यू नवरत्न काॅम्पलेक्स स्थित जीरावला पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में होने जा रहा है। जिसमें संयोजक नितिन नागौरी और गौरव जावरिया के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन कर आयोजन को सुंदर बनाने हेतु तैयारिया प्रारम्भ कर दी गई है।
नितिन नागौरी ने बताया कि प्रथम दिन पूज्य संतो का प्रवेश व तप पूर्व धारणा कार्यक्रम रहेगा। दूसरे दिन आराधकों के उपवास के साथ विभिन्न धार्मिक क्रियाएं परम पूज्य पन्यास प्रवर निराग रत्न विजय एवं साध्वी भगवंत के निश्राय में सम्पन्न होगी तथा शोभायात्रा निकाली जाएगी। सायंकाल प्रख्यात संगीत रत्न ’वैभव बाघमार’ अपने सुमधुर कंठ से प्रभु पार्श्व भैरव के भक्ति गीत से भक्ति सरिता का प्रवाह बरसाएंगे। 16 दिसंबर को सभी तपस्वियों को पारणा करवाया जाएगा।