GMCH STORIES

महासाध्वी बसंतकुंवरजी म.सा. की पुण्यतिथि पर जाप का आयोजन

( Read 973 Times)

30 Apr 24
Share |
Print This Page
महासाध्वी बसंतकुंवरजी म.सा. की पुण्यतिथि पर जाप का आयोजन

भीलवाड़ा। श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य श्री मिश्रीमलजी म.सा.‘मधुकर’ के सुशिष्य उप प्रवर्तक विनयमुनिजी म.सा. ‘भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी गुरूणी कानकंवरजी म.सा. की सुशिष्या स्वर्ण संयम आराधिका महासाध्वी बसंतकुंवरजी म.सा. की तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर मंगलवार को बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में महावीर भवन में जाप का आयोजन किया गया। सुबह 8 से 9 बजे तक जाप के बाद वक्ताओं ने गुणानुवाद करते हुए महासती बसंतकुंवरजी म.सा. को भावाजंलि अर्पित की। संघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने बताया कि महासाध्वी बसंतकुंवरजी म.सा. आदि ठाणा ने वर्ष 2017 का चातुर्मास बापूनगर के महावीर भवन में सम्पन्न किया था। धर्म प्रभावना से भरपुर उस एतिहासिक चातुर्मास की यादे आज भी श्रावक-श्राविकाओं के मन में ताजा है। पूज्य महासाध्वीजी के आशीर्वाद एवं सद्प्रेरणा ओर गुरू भक्तों के सहयोग से महावीर भवन में बसंत प्रवचन हॉल का निर्माण हुआ है। गुणानुवाद करने वालों में सुश्रावक प्रेमचंद गुगलिया, दलपत सेठ, मनोज बाफना, प्रकाश नाहर, सुश्राविका लीला बाफना आदि शामिल थे। सभी ने दिवंगत महासाध्वीजी के बताए पथ पर चलते हुए जिनशासन की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प जताया। आभार श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश मुणोत ने जताया। इस अवसर पर श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। जाप के समापन पर श्रीसंघ की ओर से प्रभावना का वितरण किया गया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like