GMCH STORIES

सेंट एंथोनीज़ स्कूल का गौरव – सिर्जन सिंह देओल ने तैराकी में किया कमाल

( Read 732 Times)

02 Dec 25
Share |
Print This Page
सेंट एंथोनीज़ स्कूल का गौरव – सिर्जन सिंह देओल ने तैराकी में किया कमाल

सेंट एंथोनीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर खेल जगत में अपना परचम लहराया है। प्राचार्य श्री विलियम डिसूज़ा ने विद्यालय के प्रतिभाशाली तैराक सिर्जन सिंह देओल ने अपनी शानदार प्रतिभा और अथक मेहनत के दम पर SGFI राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता, दिल्ली में जगह बनाई थी, जहाँ उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को गर्वित कर दिया।  SGFI नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया स्कूल का नाम रोशन ईश्वर की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद के साथ सिर्जन ने दिल्ली में चल रही SGFI नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 2 मिनट 27.99 सेकंड का समय लेते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल, बल्कि पूरा शहर गौरवान्वित है।उत्कृष्ट समय और तकनीक से चयनकर्ताओं को किया प्रभावित फ़्रीस्टाइल और बैकस्ट्रोक जैसे कठिन स्टाइलों में समय और तकनीक पर उनकी बेहतरीन पकड़ ने पहले ही चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। जिला और राज्य स्तर पर कई मेडल जीतकर उन्होंने सिद्ध किया कि वे राष्ट्रीय मंच के सच्चे दावेदार हैं। कल 100 मीटर इवेंट में देंगे चुनौती सिर्जन कल होने वाले 100 मीटर इवेंट में भी हिस्सा लेंगे। विद्यालय परिवार ने सभी से उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद की अपील की है।  गर्वित अभिभावक और सेंट एंथोनीज़ परिवार विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि सिर्जन की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। स्कूल, कोच और अभिभावकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सेंट एंथोनीज़ स्कूल परिवार को अपने इस उभरते सितारे पर गर्व है!  प्राचार्य श्री विलियम डिसूज़ा ने सिर्जन सिंह की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा: सेंट एंथोनीज़ स्कूल सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। हमारे विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं, जो उनकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। विद्यालय परिवार को इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएँ विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी समुदाय  सिर्जन सिंह देओल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ देता है। चेस SGFI नेशनल में अनिरुद्ध साहू की टीम ने दिखाई शानदार चुनौती, त्रिपुरा में हासिल किया 11वाँ स्थान त्रिपुरा में आयोजित SGFI नेशनल चेस चैम्पियनशिप में सेंट एंथोनीज़ स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी अनिरुद्ध साहू की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11वाँ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का स्तर बेहद कड़ा रहा, जहाँ देशभर से चुनिंदा शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया। अंतिम राउंड में जीत मिल जाती तो टीम का स्थान टॉप-4 में निश्चित हो जाता, लेकिन कड़े मुकाबले में मिली मामूली हार के चलते टीम को 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। कोच के अनुसार, अनिरुद्ध साहू और उनकी टीम ने शुरू से अंत तक श्रेष्ठता और संघर्षशीलता दिखाई। कई राउंड में उन्होंने बड़े स्कोर उलटफेर करते हुए शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम लगातार शीर्ष तालिका में बनी रही। विद्यालय परिवार ने अनिरुद्ध के इस प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में वे राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगे। त्रिपुरा में हुए इस प्रतिष्ठित SGFI नेशनल टूर्नामेंट में अनिरुद्ध साहू ने अपने खेल से यह साबित किया कि मेहनत, आत्मविश्वास और मजबूत रणनीति से कोई भी खिलाड़ी उच्च स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है। दिशा मोड ने भी चेसबोर्ड पर बेहतरीन रणनीति और मजबूत खेल भावना का प्रदर्शन किया। उनकी टीम ने कठिन मुकाबलों के बीच 16वाँ स्थान प्राप्त किया, जो राष्ट्रीय स्तर पर एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like