उदयपुर। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया स्टार पैशन अवार्ड 2025 के अंतर्गत एक ऑनलाइन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर के लघु कला शिल्पकार एवं रिकॉर्ड धारक चंद्रप्रकाश चित्तोडा को भी सम्मानित किया गया।
सोमवार को यह सम्मान उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत द्वारा उनके सांसद कार्यालय में प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ. रावत ने चित्तोडा के लघु कला एवं सूक्ष्म जीवन कथा पुस्तक बाइंडिंग क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता के माध्यम से देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों में एक विशेष स्थान बनाया है।
सांसद ने कहा कि चित्तोडा की यह जटिल कला न केवल उनके गहन सांस्कृतिक जुड़ाव और कलात्मक कौशल को दर्शाती है, बल्कि उन्होंने आधुनिक समय में पारंपरिक लघु कला को संरक्षित करने और उसे नवाचार के साथ आगे बढ़ाने का कार्य भी किया है।
उनकी रचनाएं देशभर के उभरते और स्थापित कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। सांसद डॉ. रावत ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भी दीं।