GMCH STORIES

उदयपुर के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री: नकुल रोशन सहदेव की फिल्म मर्डरबाज़ 18 जुलाई को होगी रिलीज

( Read 484 Times)

01 Jul 25
Share |
Print This Page
उदयपुर के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री: नकुल रोशन सहदेव की फिल्म मर्डरबाज़ 18 जुलाई को होगी रिलीज

 

उदयपुर, लेकसिटी उदयपुर के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि यहाँ के युवा नकुल रोशन सहदेव अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली फीचर फिल्म मर्डरबाज़ आगामी 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। रिलीज़ से पहले नकुल अपने गृहनगर लौटे, जहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ।

सेंट पॉल्स स्कूल के पूर्व छात्र नकुल का स्वागत डॉ. मुनेश अरोड़ा द्वारा किया गया, जो न केवल शिक्षाविद् हैं बल्कि नकुल के प्रेरणास्रोत भी रहे हैं। नकुल के साथ उनके पिता अनिल सहदेव भी उपस्थित थे, जिन्हें डॉ. अरोड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।

यह मुलाकात केवल एक फिल्म के प्रचार के लिए नहीं थी, बल्कि यह उस सपने का उत्सव थी जो उदयपुर में पनपा और मुंबई में आकार लिया। डॉ. अरोड़ा ने कहा, “नकुल की यह यात्रा उदयपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह शहर और सेंट पॉल्स स्कूल दोनों के लिए गौरव की बात है।”

नकुल का परिवार उदयपुर का प्रतिष्ठित परिवार है। उनकी माँ सुमन लोधा एनसीसी से जुड़ी रही हैं और पिता अनिल सहदेव समाजसेवा व रक्तदान अभियानों से लम्बे समय से सक्रिय हैं। नकुल के मामा जगदीश अरोड़ा, एक प्रख्यात शिक्षाविद् हैं और मामी सुषमा अरोड़ा भी शिक्षा जगत में एक प्रसिद्ध नाम हैं।

अनिल सहदेव ने बताया, “हमने नकुल पर कभी किसी करियर का दबाव नहीं डाला। बचपन से ही उसे अभिनय में रुचि थी और हमने बस उसका साथ दिया। उसकी सफलता सिर्फ हमारी नहीं, पूरे उदयपुर की है।”

डॉ. अरोड़ा ने कहा, “नकुल की सफलता से आज हर पॉलाइट और उदयपुरवासी गौरव अनुभव कर रहा है। ये हमारे शहर के लिए ऐतिहासिक पल है।”

नकुल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मनोरंजन और अभद्रता के बीच एक रेखा होती है, जिसे पार नहीं करना चाहिए। मैं हमेशा उस रेखा का सम्मान करता हूँ। अभिनय केवल अभिनय नहीं, बल्कि संवेदना है—किसी और के किरदार को सच्चाई से जीना होता है।”

अपनी फिल्म मर्डरबाज़ को लेकर नकुल ने बताया, “यह एक रोमांटिक थ्रिलर है, जो भारतीय सिनेमा में अलग तरह का अनुभव देने जा रही है। स्क्रिप्ट इतनी प्रभावशाली थी कि मैंने पहले ही पन्ने पर हाँ कह दी। निर्देशक अर्नब चटर्जी ने बेहतरीन काम किया है।”

नकुल ने उदयपुर को लेकर अपने भाव भी व्यक्त किए—“उदयपुर मेरी आत्मा में बसता है। यहाँ की मिट्टी, यहाँ का प्यार, सबकुछ मैं अपने साथ लेकर चलता हूँ। मेरा सपना यहाँ से शुरू हुआ, और इसकी पहली मंज़िल की खुशी भी मैं अपने शहर के साथ ही बांटना चाहता हूँ।”

फिल्म मर्डरबाज़ 18 जुलाई को देशभर में रिलीज़ हो रही है। उदयपुर में भी विशेष स्क्रीनिंग्स की संभावना है, जिनमें नकुल स्वयं उपस्थित रह सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like