GMCH STORIES

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात बीकानेर हाउस में तीज मेले का भी किया अवलोकन

( Read 1067 Times)

25 Jul 25
Share |
Print This Page
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात  बीकानेर हाउस में तीज मेले का भी किया अवलोकन

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली । राजस्थान के पशुपालन एवं डेयरी गोपालन एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।

कुमावत ने केंद्रीय पशुपालन मंत्री
राजीव रंजन सिंह से भेंट कर उन्हें राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नवाचारों की जानकारी दी।
कुमावत ने विभाग द्वारा अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों का संकलन प्रगति पुस्तिका’ के रूप में भेंट कर केंद्रीय मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने राजस्थान के लिए पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओंयोजनाओं में केंद्रीय अंश बढ़ाने तथा भावी सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की एवं संबंधित मांगें उनके समक्ष प्रस्तुत की।

 कुमावत ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत से भी शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर  कुमावत ने उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करती पुस्तिका भी केंद्रीय मंत्री को भेंट की।

कैबिनेट मंत्री कुमावत ने नई दिल्ली में पाली लोकसभा से सांसद एवं 'वन नेशनवन इलेक्शनपर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसीके चेयरमैन पी. पी. चौधरी से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पाली लोकसभा सहित राजस्थान से जुड़े विभिन्न जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा की।

बीकानेर हाउस में तीज मेले का किया अवलोकन
 

मंत्री जोराराम कुमावत ने बृहस्पतिवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 23 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले तीजोत्सव और हस्तशिल्प मेले का अवलोकन किया। इस दौरान श्री कुमावत ने कहा कि राजस्थानी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए ऐसे मेले मिल का पत्थर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की देश-विदेश में लगातार मांग बढ़ रही है और राज्य सरकार भी उन्हें बढ़ावा देने के प्रतिबद्ध है। श्री कुमावत ने मेले में लगे स्टालों पर व्यक्तिश जाकर राजीविका और रूडा के विक्रेता कारीगरों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उत्पादों की सराहना की। पत्रकारों से बात करते हुए श्री जोराराम कुमावत ने कहा की राजधानी में राजस्थान की सरस डेयरी के दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है तथा बीकानेर हाउस में सरस पार्लर खोलने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

     
 इस अवसर पर अतिरिक्त आवासीय आयुक्त  अंजू प्रकाश और उप-आवासीय आयुक्त  मनोज सिंह भी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like