GMCH STORIES

अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें

( Read 967 Times)

25 Jul 25
Share |
Print This Page

अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी, पटना से चलाई गई हैं 17 नई ट्रेनें

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गिरधारी यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के रेलवे नेटवर्क का अभूतपूर्व विकास हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यहां लगभग 1,900 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण हुआ। 2025.26 में राज्य को रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया।
 बिहार में 13 वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन प्रारंभ किया गया है। साथ ही मोदी की सरकार ने 2014 के बाद पटना से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए 17 ट्रेनें चलाई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गिरधारी यादव को लिखे गए पत्र में उन ट्रेनों की सूची भी संलग्न की है, जिनका परिचालन पटना से होता है।
उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के तहत गाडी संख्या 15529/15530सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22353/22354 पटना-बैंगलोर प्रीमियम एक्सप्रेस, गाडी संख्या 15547/15548 जयनगर-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22411/22412 नाहरलगुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22355/22356 गाडी संख्या पटना-मुंबई सीएसटीएम सुविधा एसी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 14019/14020 अगरतला-आनंद विहार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22913/22914 पटना-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 20501/20502 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस,
इसी प्रकार गाडी संख्या 12235/12236 मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22353/22354 पटना-बनासवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22465/22466 आनंद विहार-मधुपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22459/22460 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22311/22312 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गाडी संख्या 11015/11016 लोकमान्य तिलक-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22361/22362 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या 15567/15568 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like