GMCH STORIES

शहर में लौट आया है साल का सबसे “मस्त” फेस्टिवल — MASST 2025!

( Read 1045 Times)

13 Nov 25
Share |
Print This Page
शहर में लौट आया है साल का सबसे “मस्त” फेस्टिवल — MASST 2025!

उदयपुर  की रचनात्मक धड़कन एक बार फिर तेज़ होने वाली है, क्योंकि शहर में लौट आया है साल का सबसे “मस्त” फेस्टिवल — MASST 2025!
भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस एक बार फिर रंगों, सुरों और मुस्कुराहटों से भर जाएगा, जब तीन दिन तक चलने वाला यह क्रिएटिव कार्निवल 14 से 16 नवंबर तक शहर को ऊर्जा और उत्साह से झूमने पर मजबूर कर देगा।

MASST — Mind, Art, Sports, Science & Togetherness, यानी वो जगह जहाँ सीखना एक उत्सव है और हर दिन एक नया अनुभव।
इस फेस्टिवल की पहचान हैं उसकी 30 शानदार वर्कशॉप्स — जिनमें पॉटरी, वुडवर्किंग, पेंटिंग, स्केचिंग, थिएटर, डांस, क्लाइम्बिंग, पार्कौर और स्केटबोर्डिंग जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। यहाँ हर प्रतिभागी सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि एक क्रिएटर बनकर उभरता है।

“लर्निंग बाय डूइंग” की सोच को आगे बढ़ाते हुए, थर्ड स्पेस इस फेस्टिवल में हर किसी को अपनी कल्पनाओं को हाथों से गढ़ने, रंगों से उकेरने और सुरों से सजाने का अवसर दे रहा है। हर कला क्षेत्र के एक्सपर्ट्स अपने हुनर के रहस्य साझा करेंगे — ताकि सीखना भी मस्ती बन जाए।

और जब सूरज ढलेगा, तो शुरू होगी “संडाउनर नाइट्स” — शहर की धड़कनें बढ़ाने वाले 9 एनर्जेटिक शो, जिनमें लाइव बैंड्स, ओपन माइक, कॉमेडी और म्यूज़िक परफॉर्मेंस होंगी।
इस बार युग्म बैंड अपनी जबरदस्त धुनों से हर शाम को मस्त बना देगा, और साथ ही कई चर्चित कलाकार मंच पर अपना जादू बिखेरेंगे।

धरोहर संस्था के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर केतन भट्ट ने बताया —

“थर्ड स्पेस सिर्फ एक जगह नहीं, एक सोच है — जहाँ हर कोई अपनी रचनात्मकता को पहचान सके। MASST का मकसद है लोगों को जोड़ना, ताकि वे सीखें, बनाएं, मुस्कुराएं और ज़िंदगी के इस खूबसूरत सफर में नए रंग भरें।”

तीन दिन, तीस वर्कशॉप्स, नौ संडाउनर्स —
और अनगिनत मुस्कुराहटें, दोस्तियाँ और यादें...
MASST 2025 तैयार है — क्या आप तैयार हैं अपने सबसे मस्त रूप में आने के लिए? 🎨🎶✨

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like