-
उदयपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के गुरूभाई एवं विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संयोजक महंत मुकेश नाथ महाराज ने कहा कि हिन्दुत्व को न कोई मिटा पाया है और न ही मिटा पाएगा। हिन्दुत्व हजारों साल पहले भी था और आज भी है। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिन्दू है और इससे इंकार करने वाले आदिवासियों की संस्कृति व पंरपराओं को नहीं समझते हैं।
महंत मुकेश नाथ महाराज ने शनिवार को सनातन प्रेमियों व भक्तों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने मेवाड राज परिवार के सदस्य व नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह से भी भेंट की और मेवाड व गोरखपीठ के संबंधों पर चर्चा की। महंत मुकेश नाथ ने दोपहर में महाकाल मंदिर में सनातन भक्तों के साथ चर्चा की। शाम को महासतिया स्थित हनुमानजी मंदिर और बोहरा गणेशजी मंदिर भी गए जहां सैंकडों भक्तों ने उनका स्वागत किया। महंत मुकेश नाथ ने कहा कि कई लोग हिन्दुत्व को मिटाने का कल्पना करते हैं और संकल्प करते हैं, लेकिन उनको शायद यह याद नहीं है कि अंधेरे से फिर से सनातन उजाले की ओर जा रहा है। भारत मुगलों और अंग्रेजों का गुलाम रहा, लेकिन हिन्दुत्व के संस्कारों और संस्कृति को कोई नहीं मिटा पाया। मुगलो ने सोचा कि वे भारत में सभ्यता और भाषा को मिटा देंगे तो गुलामी से बाहर नहीं निकल पाएंगे, लेकिन न तो सभ्यता बदली और ना ही भाषा को कोई मिटा पाया। उन्होेंने कहा कि हिन्दुत्व एक नाम नहीं जीवनशैली है। हिन्दुत्व को खत्म करने के प्रयास हजारो सालों से हुए हैं। कई शहरों के नाम बदले गए, लेकिन हिन्दुत्व की यह विशेषता रही है या भगवान का आशीर्वाद रहा है कि संकट के वक्त कोई न कोई संत महात्मा प्रकट हो जाता है। इसीलिए हिन्दुत्व की विचारधारा और संस्कार जस के तस खडे हैं। गुरुकुल के विषय पर उन्होंने कहा कि समय बदलता रहता है। समय कभी लौट कर नहीं आता इसलिए वर्तमान में जो चल रहा है उसको भी स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने तेलगांना में आदिवासियों की परंपराओं पर प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी हिन्दू है और इस बात से जो इंकार करता है वह आदिवासियों की संस्कृति व परंपरा को नहीं समझता।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष जयशंकर राय ने सनातन प्रेमियों व भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेवाड में महाराजजी का स्वागत कर यहां के धर्म प्रेमियों ने मेवाड के संस्कार व संस्कृति का परिचय दिया है।
राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कौशल पालीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष जयशंकर राय, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रमुख डॉ राव बहादुर सिंह,युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बोहरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मंत्री तुषार बोहरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, जिलाध्यक्ष राकेश बागोरा, व उदयपुर संभाग अध्यक्ष विकास गौड भी उपस्थित थे।