GMCH STORIES

भीषण गर्मी में पानी बिजली की नियमित आपूर्ति पर जोर

( Read 1668 Times)

16 May 24
Share |
Print This Page

भीषण गर्मी में पानी बिजली की नियमित आपूर्ति पर जोर

जैसलमेर जिले में पानी, बिजली, सडक, स्वास्थ्य आदि आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुनीराम बगड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बगड़िया ने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, बकाया प्रकरणों की विस्तार से विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 30 दिवस एवं उससे उपर 60 दिवस के बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाना सुनिश्चित करावें। साथ यह भी हिदायत दी कि 60 दिवस एवं इससे उपर कोई भी प्रकरण बकाया नहीं रहना चाहिए इसे गंम्भीरता से लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रुप से सम्पर्क पोर्टल खोल कर देखें एवं उनके विभाग से संबंधित जो भी शिकायत दर्ज है उसका निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करावें। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी ऑफिसों में शत प्रतिशत कागजी कार्य ई फाइल के जरिए सपादित करने और ई फाइल के निस्तारण का समय न्यूनतम करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बगड़िया ने पेयजल एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मी के सीजन को देखते हुए जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध हो यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने गर्मी, लू और तापघात समेत मौसमी बीमारियों की चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौसमी बीमारियों के उपचार के पुख्ता प्रबन्ध रखें। वहीं गर्मी में लू-तापघात से बचाव के उपायों के बारे में भी अधिक से अधिक प्रचारित करें ताकि लोग सजग रह कर इन उपायों को लू से बचाव के लिए कर सकें।

उन्होंने सहकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके स्वीकृत जो खरीद केन्द्र अभी तक चालू नहीं हुए है उनको भी शीघ्र ही चालू करावें। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम में पशुओं में फैलने वाले कर्रा रोग के उपचार के लिये पुख्ता प्रबन्ध रखें। वहीं इस रोग के उपायों व बचाव के बारे में पशुपालकों को अधिकाधिक जानकारी प्रदान करावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बागड़िया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर विभागीय सेवाओं का सुचारु रुप से संपादन करावें।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव जितेंद्र सिंह नरूका, उपखंड अधिकारी पवन कुमार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like