जैसलमेर । जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन और अटल भू जल की मासिक प्रगति बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन में जिले में डिविजनवार स्वीकृत कार्यो, चल रहे कार्यो एवं पूर्ण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वर्तमान में मिशन में संचालित हो रहे कार्यो को गति प्रदान कर समय पर बेहतर ढंग से पूर्ण करावें ताकि लोगों को घर-घर जल कनेक्शन का लाभ मिले।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने घर-घर जल कनेक्शन की जिले में धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया एवं अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे मासिक लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि अर्जित करावें ताकि लोगों को घर-पर पानी की आपूर्ति का लाभ मिलें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे विभाग स्तर पर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो की एक-एक करके अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं के साथ बैठक कर विस्तार से समीक्षा करें एवं बेहतर परिणाम लायें। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो की धीमी प्रगति पर भी रोष व्यक्त किया एवं अभियंताओं को निर्देश दिए कि इन कार्यो में गति लायें।
अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा ने बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 53 हजार 818 घरों में घर-घर जल कनेक्शन किया जा चुका है। उन्होंने बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्ययोजना को भी विस्तार से रखा एवं कार्यो की जानकारी दी
अटल भू जल की प्रगति की समीक्षा
जिला कलक्टर ने बैठक में अटल भू जल योजना की भी विस्तार से समीक्षा की एवं सहयोगी विभागों को निर्देश दिए कि वे इस योजना के तहत धनराशि का समय पर उपयोग करें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को कहा कि वे जनवरी से मार्च तक पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा पेयजल के सम्बन्ध में किये गये कार्यो पर जो राशि खर्च की गई है, उसे अटल भू जल योजना में प्रस्तुत करें ताकि यह राशि इस योजना मद में मिल सकें। बैठक में भू जल वैज्ञानिक डॉ.एन.डी.इणखिया ने योजना की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट राजेश कुमार अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता प्रेमाराम, रामनिवास रैगर, प्रोजेक्ट जेराराम, अधीक्षण अभियंता वाटर शैड कैलाशचंद मीणा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जे.आर. भाखर के साथ ही जलदाय विभाग के अभियंता उपस्थित थे।