जैसलमेर, । जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सोमवार को जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत धऊआ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर स्थल पर समय पर उपस्थित रहे एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को नियमानुसार उचित राहत पहुंचाने का प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में आए ग्रामीणजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण भी करवाया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरल, सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 24 जून से शुरू हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 9 जुलाई तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा इन शिविरों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 16 विभागों के 63 कार्यों का चिह्निकरण कर आमजन के ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित इन शिविरों में आए ओर अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करवाए ताकि समयबद्ध इन समस्याओं का नियमानुसार उचित समाधान किया जा सके उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम में सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक अर्थात् प्रशासन आपके द्वार पहुंचा हैं। आप इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।साथ ही, जिला कलक्टर ने शिविर में सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।