जैसलमेर। महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को रामदेवरा पहुंचकर लोकदेवता बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। इस दौरान राज्यपाल ने परिसर में स्थित जम्मा जागरण स्थल पर बाबा रामदेव की रिक्खियों का श्रवण भी किया।
इस अवसर पर बाबा रामदेव वंशज गादीपति भोमसिंह तंवर ने मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से राज्यपाल का साफा, दुपट्टा एवं बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने बाबा रामदेव जी के आदर्शों और जनकल्याणकारी विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि बाबा रामदेव जी सामाजिक समरसता, समानता एवं सेवा के प्रतीक हैं। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा गरीबों, वंचितों और पीड़ितों के लिए कार्य किया। उनके सिद्धांत आज भी समाज को एक दिशा प्रदान करते हैं।
उन्होंने देशभर से रामदेवरा आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा को अद्भुत बताया और प्रशासन द्वारा मेले में की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम सैनी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।