GMCH STORIES

रिटायर्ड टेक्नीशियन अस्सी वर्षीय मुरारी लाल मीना ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर जंगली पार्क को ग्रीन बेल्ट

( Read 1277 Times)

29 Apr 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी कोटा

रिटायर्ड टेक्नीशियन अस्सी वर्षीय मुरारी लाल मीना ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर जंगली पार्क को ग्रीन बेल्ट

रिटायर्ड टेक्नीशियन अस्सी वर्षीय मुरारी लाल मीना ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर जंगली पार्क को  ग्रीन बेल्ट का खूबसूरत बाग बना दिया के डी अब्बासी कोटा अप्रैल। कांग्रेस के पूर्व स्वशासन मंत्री वर्तमान में विधायक शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर खराब पड़ी जमीनों पर पार्क स्थापित कर दिए लेकिन उन पार्कों की सार सम्हाल नही होने के कारण कई पार्क स्मैक पीने वालों  के अड्डे बन गए तो कई पार्को की लोहे की बाउंड्री के सरिए और चकरी वाले गेट स्मेक्ची  चुरा कर ले गए। लेकिन इनमें कुछ पार्कों को निस्वार्थ, बिना दिखावे की सेवा करना, पर्यावरण प्रेमी जैसे लोगों ने  इनका जिम्मा लिया तो इन पार्कों को खूबसूरत बाग के रूप में बदल  दिया।  ऐसे ही एक व्यक्ति पर मेरी नजर पड़ी जो रोजाना बिना नागा के पार्क की सफाई पौधों में पानी और खाद देते हुए देखा।  मुरारी लाल मीना दिखने में खूबसूरत गोरे रंग के दुबले पतले  लम्बे से है । जब मुरारी लाल मीणा से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि वह कोटा के रेलवे वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद से सन 2006 में रिटायर्ड हुए थे। उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं। मुरारी लाल मीणा जी की एक बेटी विदेश में रहती है। उनको रिटायर्ड हुए 18 वर्ष हो चुके हैं। मुरारी लाल मीणा पिछले 15 साल से इंद्रा कॉलोनी के सामने नाले के पास खाली पड़ी बंजर भूमि को सार्वजनिक पार्क का रूप देकर उसमे  पेड़ पौधों को लगाकर उनकी निशुल्क सेवा कर रहे हैं। मुरारी लाल मीणा नियमित सवेरे 5:30 बजे इस पार्क में आ जाते हैं और दिन में लगभग 10:00 बजे तक इन पार्कों की सेवा कर वह अपने घर लौट जाते हैं। निशुल्क सेवा करना तो एक अलग बात है मुरारी लाल मीना जी उनको मिलने वाली पेंशन राशि में से भी कुछ राशि सार्वजनिक पार्क के पेड़ पौधों और उनके दवाई पर खर्च करते हैं। मुरारी लाल मीणा जी स्वयं ही फावड़े से खुदाई करते हैं और जंगली घांस को हटाते है। मुरारी लाल मीणा की नियमित निस्वार्थ सेवा से इस पार्क में अनेकों दवाइयां के पौधे, विभिन्न तरह के फूल फल जिसमें अमरूद, नींबू, संतरे के पेड़, मीठी भिंडी टमाटर के पौधे भी तैयार हो चुके हैं। यह सब पार्क की सुंदरता के लिए लगाए गए हैं। इस सार्वजनिक पार्क के पास ही स्थित एक और पार्क जिसमें  जिम करने के लगे हुए है उसकी भी वह सफाई और सार स्माहल का काम करते हैं। मुरारी लाल मीणा अपनी जेब में छोटा वाला की पैड मोबाइल जेब में रखते हैं जिसका नंबर 9413302253 है। मुरारी लाल मीणा ने बताया कि इस पार्क में रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर पद से रिटायर्ड के सी मीना ने  इस पार्क में बरसात से बचने और बैठने के लिए अपने खर्चे पर टीन  शेड कराया है। यह पार्क भीमगंज मंडी क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट माला रोड पर इंदिरा कॉलोनी के सामने  स्थित है जिसमें रोजाना सवेरे मॉर्निंग वॉक वाले घूमने और फिटनेस के लिए इस पार्क में आते हैं। हमें मुरारी लाल मीणा जैसे अच्छे लोगों से कम से कम यह तो शिक्षा लेनी चाहिए कि हम जिन पार्कों में घूमने और सेहत की फिटनेस के लिए जाते हैं उनकी सफाई नहीं कर पाए तो कम से कम उन पार्कों में जाकर गंदगी और कचरा तो ना करें।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like