GMCH STORIES

37 जोडे़ बने हमसफर एक-दूजे को किया कबूल 

( Read 911 Times)

04 May 24
Share |
Print This Page

37 जोडे़ बने हमसफर एक-दूजे को किया कबूल 

 बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ओर फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य से इज्तिमाई निकाह सम्मेलन किया के डी अब्बासी 

कोटा  मई दरगाह जंगली शाह बाबा परिसर में मदनी पठान पंचायत समिति की ओर से शुक्रवार को  इज्तिमाई निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें  करीब  पांच हजार लोगों ने  शिरकत की।

 मदनी पठान पंचायत समिति अध्यक्ष मोइनुद्दीन पठान ने बताया बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ओर फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर मदनी पठान पंचायत समिति की ओर से इज्तिमाई निकाह सम्मेलन आयोजित

किया जिस में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए  37जोड़ों का निकाह  हुआ। मदनी पठान पंचायत समिति की ओर से  उपहार स्वरूप कुरआन शरीफ जानमाज फ्रिज 180 लीटर  वाशिंग मशीन एलईडी 32 इन्च स्मार्ट मिक्सीअलमारी गोदरेज गैस का चूल्हा टंकी सहित प्रेस कुलर कम्बल डबलबेड गद्दाबेड शीट तकिया सोने की लॉग बिछिया चाँदी की पाइजेब चाँदी की डबल बेड दीवार घड़ी ड्रेसिंग कांच  कुर्सी 2 आदि दिए गए 

 पाइजेब चाँदी की डबल बेड दीवार घड़ी ड्रेसिंग कांच  कुर्सी 2 आदि दिए गए 

इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम को कामीयाब बनाने मे सरपरस्त बशारत अली बाबू पठान शोराब पठान मुराद पटेल आजाद भाई शकूर भाई  जावेद अली खान जमील खान मुराद पठान शकूर भाई वारिस पठान अकबर खान जाहिद निजामी फैज मोहम्मद  हशरू पठान शमशु पठान निजाम पठान रहुफ पठान इंसाफ पठान नईसजाउद्दीन फईमुद्दीन मोहसिन पठान तबरेज पठानआदि ने इस काम को अन्जाम दिया।  समिति के अध्यक्ष मोइनुद्दीन पठान ने सभी दुल्हा-दुल्हन को मुबारकबाद दी और आने वाले मेहमानो का शुक्रिया अदा किया। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शाहिद मुल्तानी की ओर से सभी जोड़ों के परिजनों के  लिए शरबत व इस्तकबाल किया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like