GMCH STORIES

बड़ी कार्यवाही : चम्बल नदी में अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुये 06 गिरफ्तार

( Read 1880 Times)

10 May 24
Share |
Print This Page
बड़ी कार्यवाही : चम्बल नदी में अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुये 06 गिरफ्तार

कोटा  चम्बल नदी के पास मरडिया बस्ती में नगर निगम कोटा को सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिये आंवटित जमीन पर कर रहे आरोपी अवैध मिट्टी खनन। सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अवैध खनन एंव परिवहन को रोकने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में तथा  सेकंड सर्किल ऑफिसर डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेश सोनी  के सुपरविजन में  कुन्हाडी थाना प्रभारी श्री अरविन्द भारद्वाज पुलिस के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे एएसआई धनराज,  मोहम्मद शरीफ, हेड कांस्टेबल जनकराम, कांस्टेबल  हेमन्त , सुरेन्द्र,विजेन्द्र, विकास कुमार, शिवराम को  शामिल किया। इस पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की
: कोटा नगर निगम  उपायुक्त महावीर सिंह ने एक रिपोर्ट में बताया किकी ग्राम बालिता के खसरा नम्बर816/1 रकबा 8.89 हैक्टयर नगरनिगम कोटा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जमीन पर अवैध रुप से मिट्टी खनन हो रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

पुलिस टीम ने को अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मङिया बस्ती के पास चम्बल नदी के किनारे पहुंचे जहा पर मङिया बस्ती के नीचे वाले हिस्से में दो जेसीबी से मिट्टी का खनन हो रहा है तथा चार डम्फरो में अवैध मिट्टी भरी जा रही है, मौकेपर चारो डम्पर तथा दोनो जेसीबी को जब्त किया गया।हेमराज,महावीर जोधराज सतीश कुशवाह, शुभम उर्फ विकास,ननद किशोर को गिरफ्तार किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like