श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत ग्राम पंचायत फतूही के द गैल्विन चिल्ड्रन एकेडमी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि युवा शक्ति ने यह प्रमाणित किया है कि यदि उन्हें सही दिशा, शिक्षा और प्रेरणा मिले तो वे समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं। नशे के मनोवैज्ञानिक प्रभाव, झूठे आकर्षण और उससे उबरने के व्यवहारिक उपायों पर विस्तार से समझाया गया।
कार्यशाला में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और समय प्रबंधन जैसे जीवन कौशलों पर ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य निर्धारण और जीवन में दिशा तय करने के महत्त्व पर विचार करने का आह्वान किया गया। साथ ही नशे के सामाजिक, शारीरिक व मानसिक दुष्परिणामों पर जागरूकता लाने में सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षकगण सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की शपथ भी ली।