श्रीगंगानगर। श्री जयदीप बिहाणी विधायक, श्रीगंगानगर द्वारा 23 अगस्त शनिवार को प्रातः नगर परिषद, श्रीगंगानगर के सभाकक्ष में ‘‘पार्कों की देखरेख व माली व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था’’ के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक महोदय द्वारा कौन कौन से पार्कों में मौहल्ला सुधार समिति द्वारा देखरेख की जा रही है एवं कार्यरत मालियों को वर्तमान में क्या वेतन दिया जा रहा है, के संबंध में जानकारी चाही गई। उद्यान अधीक्षक विनोद गर्ग द्वारा वार्डवाइज जानकारी उपलब्ध करवाई गई। विधायक महोदय द्वारा पार्कों की देखरेख व पार्को में माली व्यवस्था कार्य मौहल्ला सुधार समिति के स्थान पर टेण्डर (निविदा) से करवाने हेतु कहा गया।
पार्को की बैठक के पश्चात् सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। सफाई निरीक्षकों को अपने वार्ड में प्रतिदिन सड़क, गली, नाले, नाली की सुचारू रूप से सफाई करवाते हुए उसी दिन कूड़ा कचरा निस्तारण करने व प्रत्येक दिन घर घर से कचरा संग्रहण करवाये जाने हेतु कहा गया। अपने वार्ड में अच्छी सफाई व्यवस्था करने वाले सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मचारी को रैंक के आधार पर सम्मानित किया जावेगा। बैठक में विधायक महोदय द्वारा एम.एल.ए. लैड से एक जेसीबी नगर परिषद को उपलब्ध करवाने हेतु कहा तथा कहा कि इससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
बैठक में प्रशासक सुभाष कुमार, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, सचिव राकेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता मंगतराय सेतिया, विधायक प्रतिनिधि अजय दावड़ा (लक्की), निजी सहायक विधायक मनीष गर्ग, मौहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष/सचिव/सदस्य, उद्यान अधीक्षक विनोद गर्ग एवं समस्त सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।