GMCH STORIES

एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले 30 बीएलओ को चार्जशीट

( Read 1010 Times)

13 Nov 25
Share |
Print This Page
एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले 30 बीएलओ को चार्जशीट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ वितरण कार्य का अवलोकन
श्रीगंगानगर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य श्रीगंगानगर जिले में जारी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ (एन्युमरेशन फॉर्म) वितरण कर रहे हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने रायसिंहनगर और श्रीकरणपुर तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार ने अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 बीएलओ को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए हैं।
 बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने रायसिंहनगर और श्रीकरणपुर तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार ने अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायसिंहनगर में 14 आरबी और 17 आरबी सहित विभिन्न स्थानों पर बीएलओ द्वारा वितरित ईएफ कार्य को देखा और मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ईआरओ और बीएलओ से भी आवश्यक जानकारी लेकर निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 बीएलओ को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए हैं।
 अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता से यह जानकारी ली जाए कि वह पूर्व में कहां निवास करता था। यदि उसका पुराना ईपिक नंबर उपलब्ध है, तो उसके आधार पर नाम तलाश कर मैपिंग की जाए। जिन मतदाताओं का ईपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए।
 उन्होंने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों का वितरण बढ़ाया जाए। जिन लोगों के नाम वर्ष 2002 की सूची में नहीं मिल रहे हैं और बीएलओ ऐप पर मैपिंग नहीं हो पा रही है, उनके नाम ढूंढने में मदद की जाए। उन्होंने संबंधित ईआरओ को बीएलओ के साथ वालंटियर्स की नियुक्ति आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं संबंधित ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए।
 इसके पश्चात उन्होंने मिनी सचिवालय में अधिकारियों और कार्मिकों की बैठक लेकर एसआईआर कार्य की समीक्षा करते हुए गंभीरतापूर्वक उक्त कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। अवलोकन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार, रायसिंहनगर ईआरओ श्री सुभाष चन्द्र, श्रीकरणपुर ईआरओ श्री श्योराम, रायसिंहनगर तहसीलदार हर्षिता मिढ्ढा, तहसीलदार निर्वाचन श्री महेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like