श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही और व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग गंभीरतापूर्वक समस्त गतिविधियां सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित ईआरओ निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य पूर्ण करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं के समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहुंचाई जाये। समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। बैठक में जिला परिषद, उद्यान, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जलदाय विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, श्री अशोक असीजा, श्री हरिराम चौहान, श्री ऋषभ जैन, श्री धीरज चावला, श्री रविन्द्र यादव, श्री विजय कुमार, डॉ. अजय सिंगला, श्री नेमीचंद वर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, श्रीमती कविता सिहाग, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री हरीश मित्तल, श्री अरविन्दर सिंह, यशिका चौधरी, श्री सन्नीप्रताप त्रिपाठी, सहित अन्य मौजूद रहे।