श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार के निर्देशन में World AIDS Day पर राजकीय जिला चिकित्सालय, श्रीगंगानगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।
शिविर में एड्स के कारणों, गंभीर परिणामों, एड्स पीड़ितों के विधिक अधिकार व एड्स पीड़ितों के परिवारजन के एड्स पीड़ितों के प्रति कर्तव्य के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन के साथ जमानत पर रिहा होने वाले एड्स पीड़ितों व नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में नियमित फॉलोअप की कार्ययोजना के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
शिविर में डॉ. सुखपाल सिंह बराड़, पीएमओ, डॉ. अशोक अरोड़ा, मनोरोग चिकित्सक व डॉ. इंद्रजीत पुनिया आदि के साथ समस्त अस्पताल स्टॉफ एवं चीफ एलएडीसी श्री रोहताश यादव व असिस्टेंट एलएडीसी श्री अमनदीप चलाना उपस्थित रहे।