श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से World AIDS पर तपोवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान, श्रीगंगानगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।
एडीजे सुथार द्वारा शिविर में नशा पीड़ित रोगियों को एड्स के कारणों, गंभीर परिणामों, एड्स पीड़ितों के विधिक अधिकार व एड्स पीड़ितों के परिवारजन के एड्स पीड़ितों के प्रति कर्तव्य के संबंध में विस्तार से बताया गया।
शिविर में श्री दिनेश शर्मा, कॉरडिनेटर, श्री मुकेश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ एडीआर से चीफ एलएडीसी श्री रोहताश यादव व असिस्टेंट एलएडीसी श्री अमनदीप चलाना उपस्थित रहे।