GMCH STORIES

विश्व शतरंज महासंघ द्वारा जारी ताजा फीडे रेटिंग लिस्ट

( Read 916 Times)

08 Jul 25
Share |
Print This Page
विश्व शतरंज महासंघ द्वारा जारी ताजा फीडे रेटिंग लिस्ट

विश्व शतरंज महासंघ द्वारा जारी ताजा फीडे रेटिंग लिस्ट में लेकसिटी (उदयपुर) के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण तब आया जब शहर के 6 युवा खिलाड़ियों ने फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय फीडे (Fédération Internationale des Échecs) रेटिंग अर्जित की। चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया प्रियांशु नायक स्टैण्डर्ड रेटिंग 1463 , दिव्यांश माथुर स्टैण्डर्ड रेटिंग 1566 , जेनील पर्मार स्टैण्डर्ड रेटिंग 1642, सुज्योत मनोज काले स्टैण्डर्ड रेटिंग 1470, विनीत कागे स्टैण्डर्ड रेटिंग 1475 , गतिक व्यास स्टैण्डर्ड रेटिंग 1420, रैपिड रेटिंग 1457 इन सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास के बल पर विभिन्न फीडे रेटेड टूर्नामेंट्स में भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त की, जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है। इन खिलाड़ियों ने विभिन्न राज्यों व शहरों में आयोजित मान्यता प्राप्त फीडे रेटेड टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ये खिलाड़ी सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस और कैसल माइंड चेस से प्रशिक्षित हैं, जो उदयपुर में वर्षों से शतरंज के प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। लेकसिटी में फीडे रेटेड खिलाड़ियों की संख्या में अब उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह शहर को शतरंज के क्षेत्र में एक नई पहचान दिला रहा है। इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी संरक्षक तुषार मेहता ,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू ,प्रशिक्षकों में निलेश कुमावत ,कुशल पटेल, दिव्यांशु बाबेल, भावेश पंडियार, सिद्धार्थ जैन, हार्दिक दक, प्रखर चप्पलोत, दिशा सिसोदिया ,मनीष चंडालिया, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की गई। इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर शतरंज अकादमियों के सभी प्रशिक्षकों, पदाधिकारियों और शतरंज प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और आने वाले समय में लेकसिटी के और भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। शहरवासियों ने भी इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके आत्मविश्वास व परिश्रम की सराहना की। उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी छाप छोड़ते रहेंगे और लेकसिटी को शतरंज मानचित्र पर अग्रणी बनाएंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like