उदयपुर। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 13 दिसम्बर को विजन फाउण्डेशन ट्रस्ट डाॅ. कोठारी आई हाॅस्पीटल एवं रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर के तत्वावधान में तेरापंथ भवन, बिजोलिया हाउस, नाईयों की तलाइ में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डाॅ. अनिल कोठारी ने बताया कि इस शिविर में होने वाले सभी कार्य जैसे आॅपरेशन, आवास, भोजन व दवाईयों की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी जिसमें उदयपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों के रोगी लाभान्वित होंगे। क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि 13 दिसम्बर को जांच व भर्ती तथा 14 दिसम्बर को आॅपरेषन कर इन्ट्रा आॅक्यूलर लैन्स प्रत्यारोपित किये जायेगे। शिविर में डाॅ. अनिल कोठारी व उनकी टीम द्वारा सेवाये दी जायेगी।