उदयपुर। शी सर्किल इंडिया द्वारा आयोजित उदयपुर गोट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में डेढ़ सौ से ऊपर प्रतिभागियों में से चुनकर आए 30 फाइनलिस्ट ने फाइनल में अपनी जगह बनाई वह उसमें से उदयपुर को सबसे बड़े हुंनरबाज मिलें।
शी सर्कल इंडिया संस्थापिका तारिका भानुप्रताप ने बताया कि इस टैलेंट हंट कम्पीटीशन में नृत्य गीत इंस्ट्रूमेंट कॉमेडी पोएट्री एक्टिंग हूला हूप जैसे कई परफॉर्मिंग आर्ट्स शामिल किए गए थे। बच्चों से लेकर बड़ों तक प्रतिभाएं प्रतिभाओं की अपार क्षमता है इसी को देखते हुए पिछले एक महीने से चार ऑडिशन व सेमीफाइनल के बाद रविवार को इस कार्यक्रम का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त गजल गायक प्रेम भंडारी थे। पूरे कार्यक्रम में पिछले एक महीने से क्रिएशन ग्रुप से राजेश शर्मा,स्वर्ण सिल्वर से सोनू जैन, बेला 21 से शीतल गुप्ता, कॉस्मोडेंट क्लीनिक से डॉ दक्षिता ग़ग्गर, डी प्लस शानदार से रुखसाना साबुनवाला, कायाकल्य नेचर क्योर से डॉ प्रियंका पारीक व योगेश पारीक, श्रुति म्यूजिक स्कूल से शिखा बहल, पीएफसी एजुकेशन से मीनाक्षी भेरवानी , पिज़्ज़ा गैलेरिया से रुचि जैन , स्टू इंडिया से वैभव शर्मा, आंचल शर्मा, वन टू ऑल से वरुण सुराणा, शरद लोढ़ा व शेड्स ऑफ उदयपुर से गगन शर्मा आदि विशिष्ट सहयोगी होने के साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । वही कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में कपिल पालीवाल, वैशाली देवपुरा, दीपक दीक्षित, शली श्रीवास्तव रहे। ग्रैंड फिनाले में 5 से 15 वर्ष की उम्र में प्रथम धनंजय सोनी, द्वितीय सौम्या बोकडिया, वृत्तीय अहम गोयनका, रुजन हसन, 16 से 30 वर्ष के वर्ग में प्रथम कामाक्ष सिंह,द्वितीय खुशी भानावत, तृतीय विक्रमजीत सिंह, 30 वर्ष से अधिक में प्रथम प्रतीक कचौरियां, द्वितीय अमृता दहिया, तृतीय अंकिता मिश्रा रहे । विनर को ट्रॉफी सर्टिफिकेट के साथ प्राइजेस भी भेंट स्वरूप दिए गए।अंत में राजेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शी सर्किल इंडिया के कई मेंबर्स मौजूद रही।