उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज आरएनटी मेडिकल कॅालेज में डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्राचार्य डॉ.विपिन माथुर, अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन सहित 20 चिकित्सकों को सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष राघव भटनागर ने बताया कि डॉक्टर्स डे पर समाज में चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं का सम्मान करना है। सभी चिकित्सकों को उपरना पहनाकर चिकित्सकां द्वारा की जा रही सेवाओं को सराहा। इस अवसर पर डॉ. माथुर ने कॉलेज एवं हॉस्पीटल द्वारा जनहित में दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी एवं हॉस्पीटल की आवश्यकताओं के बारें में बताया। क्लब हॉस्पीटल के साथ मिलकर शीघ्र ही पौधरोपण अभियान प्रारम्भ करेगा।
कार्यक्रम में शालिनी भटनागर, सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ,सचिव ललिता पुरोहित,अशोक वीरवाल,डॉ.रितु वैष्णव,अनीता वीरवाल,डॉ. चिराग,साक्ष्ज्ञी डोडेजा,सरिता सुनेरिया,अशोक लिंजारा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।