उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स ने आज शांति राज हॉस्पिटल उदयपुर में डॉक्टर्स डे के अवसर पर 30 डॉक्टर्स को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. डी पी सिंह, ए के वत्स, व हास्पीटल के संस्थापक डॉ. सपन जैन, डॉ. जितेन्द्र वहल, डॉ. लोम, डॉ.रुचि, डॉ. गरिमा सहित 30 चिकित्सकों को क्लब अध्यक्ष हिमांशु कौशल ने उपरना पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब सचिव प्रमिला बहल, खुशबु कौशल, अनुराधा बहल, डॉ ज्योत्सना, पंकज शर्मा, अलकेश पंवार, नये सदस्य पवन कपूर भी उपस्थित रहे।