उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर एवं अग्रवाल वैष्णव समाज के संयुक्त तत्वाधान में अणुव्रत समिति द्वारा किए जा रहे “पर्यावरण संरक्षण“ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने पर्यावरण जागरूकता शिविर में वीडियो, ई पत्रिका के माध्यम से बच्चों में सेव ट्री सेव इलेक्ट्रिसिटी, वाटर वाटर्स ,सेव अर्थ के बारें में जानकारी दी। स्कूल में प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को क्रिएटिविटी डेवलपमेंट करने के लिये जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाता है उसके बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर अल्पना बोहरा थी। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत उदयपुर जिले में पौधे लगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अणुव्रत समिति पूरी निष्ठा के साथ पर्यावरण पर कार्य कर रही है । इस कार्यक्रम में श्री अग्रवाल वैष्णव समाज महिला समिति की अध्यक्ष संतोष अग्रवाल तथा सचिव रेखा अग्रवाल की सहभागिता रही। यह कार्यक्रम सूरजपोल स्थित महाराजा श्री अग्रसेन सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 6 जुलाई से 10 जुलाई तक सुचारू रूप से 8ः00 से 11ः00 तक आयोजित किया जाएगा।
तलेसरा ने बताया कि 8, 9 व 10 जुलाई को एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन जायेगा ,जिसमें माइग्रेन ,गैस , साइनस, सर दर्द , फ्रोजन शोल्डर ,शुगर, रक्तचाप के बारे में जानकारी दी जाएगी।