उदयपुर। देवनारायण गुरूकुल छात्रावास योजना के अन्तर्गत उदयपुर या उदयपुर जिले से बाहर के छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाएं स्थानान्तरण कर महिला मण्डल गुरूकुल छात्रावासए मुखर्जी चौक पुरानी सब्जी मण्डी, उदयपुर में प्रवेश लेना चाहती हैं । वे बालिकाएं पीएसपी पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर जाकर स्थान परिवर्तन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। सचिव विजय कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रावास में वर्तमान में 65 सीटें खाली हैं। अधिक जानकारी के लिए 0294.2940534 पर सम्पर्क कर सकते हैं।