GMCH STORIES

रचनात्मकता, सेवा और सशक्तिकरण की प्रेरक पहल

( Read 1288 Times)

08 Jul 25
Share |
Print This Page
रचनात्मकता, सेवा और सशक्तिकरण की प्रेरक पहल

रण मगरी स्थित कार्यलय में  सिंधी युवा संगठन की 28वीं मासिक बैठक संगठन के संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी की अध्यक्षता में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। 

  संगठन के प्रमुख राहुल निचलानी ने बताया कि संगठनात्मक गतिविधियों की निरंतरता और सामाजिक सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बैठक में विगत वर्ष की आय-व्यय विवरण की समीक्षा की गई तथा आगामी महीनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।

अनाथ आश्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार को हिरण मगरी सेक्टर-7 स्थित अनाथ आश्रम में एक भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, उनके भीतर छिपी कला प्रतिभा को उजागर करना तथा उन्हें एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायी मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को कला क्षेत्र से जुड़ी मूलभूत जानकारियां और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

आगामी माह में रक्तदान शिविर की योजना

बैठक में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने हेतु अगले माह एक रक्तदान शिविर के आयोजन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह शिविर न केवल मानव सेवा का उदाहरण बनेगा, बल्कि युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और सामूहिक सहभागिता की भावना को भी मजबूत करेगा।

रक्षा बंधन पर विशेष आयोजन

आगामी रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में भी एक विशेष सामाजिक आयोजन का प्रस्ताव रखा गया, जिसका उद्देश्य बहनों के सम्मान के साथ-साथ समाज में भाईचारे और समरसता के भाव को प्रबल करना रहेगा। इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए, उनके सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में प्रमुख सदस्यगण की सहभागिता

इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के सक्रिय सदस्यगण –

परवती रामचंदानी, निर्मल खटवानी, वैशाली गुर्नानी, माधव, राहुल खतुरिया, कमल आहूजा, नितिन लालवानी, राहुल सुखवानी, उमेश पुरस्वानी, ऋतिका साधवानी सहित अनेक सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाजसेवा और रचनात्मक गतिविधियों को और गति देने का संकल्प दोहराया।

संगठन की यह बैठक न केवल एक औपचारिक आयोजन थी, बल्कि यह समाज के प्रति प्रतिबद्धता, युवा नेतृत्व को प्रोत्साहन और रचनात्मकता को आधार देने वाली एक प्रेरक पहल के रूप में सामने आई।

आने वाले समय में सिंधी युवा संगठन द्वारा और अधिक लोकहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सेवा भावना को बल मिला। 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like