8 दिवसीय पर्युषण आराधना पर्व आज से,हांेगी विविध आराधनायें

( Read 2217 Times)

19 Aug 25
Share |
Print This Page

8 दिवसीय पर्युषण आराधना पर्व आज से,हांेगी विविध आराधनायें


उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जिनालय समिति की ओर से हिरणमगरी सेक्टर-4 स्थित जिनालय समिति में 8 दिवसीय पर्युषण अराधना पर्व बुधवार से प्रारम्भ होंगे। पर्युषण पर्व सम्क्पन्न करोन हेतु आज आचार्यदेव श्रीमद् विजय रत्नसेन सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज शालिभद्रविजय म.सा. एवं पुण्यबल विजय म. सा.का आज समिति परिसर में प्रवेश हुआ। विदुषी साध्वीजी किर्तिरेखा श्री मा.सा. की सुशिष्या सा. वृद्धिरेखा मा.सा. आदि ठाणा-3 का भी सानिध्य मिलेगा।
समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि 20 अगस्त को पर्युषण के पांच कर्त्तव्यों पर प्रवचन प्रतिक्रमण,21 को वार्षिक ग्यारह कर्त्तव्यों पर प्रवचन पक्खी प्रतिक्रमण,22 को कर्त्तव्यों एवं पौषधव्रत का प्रवचन प्रवचन में कल्पसूत्र आदि के चडावें होगा पक्खी प्रतिक्रमण,23 को कल्पसूत्र पूजा का प्रारंभ एवं प्रथम प्रवचन श्कल्पसूत्र का द्वितीय प्रवचन प्रतिक्रमण,24 को कल्पसूत्र का तीसरा-चौथा प्रवचन त्रिशलामाता चौदह स्वप्नाजी की बोलियां प्रारंभ एवं जन्मवांचन ,25 को कल्पसूत्र का पांचवा-छठंा प्रवचन गणधरवाद प्रवचन प्रतिक्रमण, 26 को कल्पसूत्र का सातवां प्रवचन प्रवचन में बारसा सूत्रजी के चढ़ावे होगें,स्थविरावली प्रवचन प्रतिक्रमण तथा 27 का बारसा सूत्र की पूजा आदि का प्रारंभ एवं बारसा सूत्र का परम पवित्र श्रवण,संवत्सरी प्रतिक्रमण के चढ़ावें एवं महामंगलकारी संवत्सरी प्रतिक्रमण कार्यक्रम होंगे।
महामंत्री अशोक नागौरी ने बताया कि प्रतिदिन कार्यक्रम प्रातः सवा नौ बजे,दोपहर ढाई बजे एंव संाय 7 बजे होंगे।
उपाध्यक्ष उत्सवलाल जगावत ने बताया कि पर्युषण पर्व की समाप्ति पर समस्त सकल श्री संघ को मन-वचन-काया से मिच्छामि दुक्कडम किया जायेगा। प्रतिदिन प्रतिक्रमण के पश्चात् श्री शांतिनाथ युवा मण्डल द्वारा आरती-भक्ति भावना, चैत्य परिपाटी का आयोजन होगा जिसमें यात्रा पारसमल, दीपक, नयन काठारी, कृष्णांगन के घर मंदिर जी के दर्शन करके पीस पार्क श्री शीतलनाथ मंदिर में जायेगी। प्रतिदिन पयुर्षण में प्रातः कालीन पूजा की बोलीयां प्रातः 6.45 बजे शुरू होगी।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like