। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संदर्भ में केंद्रीय जीपीएफ क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर में नियोक्ता प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। जयपुर कार्यालय के अपर केंद्रीय आयुक्त अजीत कुमार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि इस योजना से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को स्थाई रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे देश में रोजगार में वृद्धि होंगी। उन्होने योजना को लेकर नियोक्ताओं के जिज्ञासासों का समाधान भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुक्त प्रशान्त सिन्हा एवं उदयपुर के प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।