उदयपुर जिला वक़्फ़ बोर्ड एवं अंजुमन तालीमुल इस्लाम की ओर से यह सूचित किया जाता है कि उदयपुर ज़िले की तमाम वक़्फ़ प्रॉपर्टीज़ के रजिस्ट्रेशन का कार्य 5 दिसम्बर 2025 तक अंजुमन तालीमुल इस्लाम, केंद्रीय कार्यालय—उदयपुर में जारी रहेगा।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुख्तियार अहमद कुरैशी ने बताया कि यह कैंप प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर 2025 निर्धारित है।
कुरैशी ने इस महत्वपूर्ण मियाद को करीब तीन माह तक आगे बढ़ाने की गुज़ारिश केंद्र सरकार से की है, ताकि सभी वक़्फ़ इदारों को रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने में सहूलियत मिल सके।
उदयपुर जिला वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम शेख ने अपील करते हुए कहा कि उदयपुर की सभी वक़्फ़ कमेटियाँ, मुतवल्लीगान एवं कौम के तमाम जिम्मेदार अपनी वक़्फ़ प्रॉपर्टीज़ का रजिस्ट्रेशन 'उम्मीद पोर्टल' पर अवश्य करवाएँ, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी या रुकावट का सामना न करना पड़े।
कैंप में उदयपुर शहर एवं ज़िले के अनेक जिम्मेदारान, प्रतिनिधिगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।