GMCH STORIES

जीएसटी, कंपनी लॉ एवं टैली सॉफ्टवेयर पर उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन का सेमिनार एवं वार्षिक आमसभा सफलतापूर्वक संपन्न

( Read 485 Times)

08 Dec 25
Share |
Print This Page

जीएसटी, कंपनी लॉ एवं टैली सॉफ्टवेयर पर उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन का सेमिनार एवं वार्षिक आमसभा सफलतापूर्वक संपन्न


 
उदयपुर। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के 75वें प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आज सीटीआई प्लेसमेंट सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
सभा में एसोसिएशन के सचिव सीए अंकुश जैन ने वर्षभर की गतिविधियों एवं वित्तीय विवरणों का प्रस्तुतिकरण किया। वहीं अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने संस्था की उपलब्धियों, आगामी योजनाओं तथा सदस्यों एवं आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत किया। सेमिनार के प्रथम सत्र की शुरुआत जयपुर से आये एडवोकेट एवं सीए रवि गुप्ता ने जीएसटी के तकनीकी प्रावधानों, अनुपालन से जुड़े मुद्दों तथा वार्षिक रिटर्न के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
द्वितीय सत्र के दौरान जयपुर के ही सीए,सीएस विक्रम श्रॉफ ने कॉर्पोरेट लॉ, कॉर्पोरेट गवर्नेंस एवं कंपनी रिटर्न फाइलिंग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं का अत्यंत गहन एवं सूक्ष्म विश्लेषण प्रस्तुत किया। तृतीय सत्र मे टैली सर्विसेज की ओर से अमित राय एवं दीपक अग्रवाल ने टैली ईआरपी  के व्यावहारिक उपयोग, अनुपालन मॉड्यूल एवं नवीनतम फीचर्स पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उदयपुर टैक्स बार चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष पवन तलेसरा, सचिव कल्पेश जैन, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश बंसल, आशीष रतनावत, आनंद पगारिया, महेश मेनारिया, महेश मंडोवरा, अशोक जैन, संजय गुप्ता, सुधीर मेहता, अमित तिवारी, विनोद बंसल, सी एस नानावटी, सुनील अग्रवाल, आर सी गर्ग, दीपक ऐरण, सहित 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, टैक्स एडवोकेट्स एवं कर सलाहकारों ने सहभागिता दर्ज कराई। टैक्स बार की ओर से सेमिनार में आने वाले सबसे वरिष्ठ दो सदस्यों एवं सत्र के दौरान प्रथम आने वाले सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया। अंत में पवन तलेसरा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like