जरूरत को भोजन कराने से मिलता है सुकूनःखोईवाल

( 8063 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 23 01:06

जरूरत को भोजन कराने से मिलता है सुकूनःखोईवाल


उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा महाराणा भोपाल चिकित्सालय के मुख्य गार्डन में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नाई थाना क्षेत्र के ’सब इंस्पेक्टर रेणुका खोईवाल’ एवं ’एडवोकेट निर्मल पंडित’ थे।
संस्थान ने उपरना ओढ़ाकर एवं समिति चित्र भेंट कर सम्मानित किया। खोईवाल ने बताया कि बीमारी से परेशान मरीज एवं उनके परिजन की मदद करना और निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना जीवन का श्रेष्ठ धर्म, परम पुनीत कार्य है। निर्मल पंडित ने संस्थान के उद्देश्य और कार्यों पर संस्थान टीम को बधाई देते हुए कहां कि मुझे गर्व होता है कि मैं ऐसी संस्था से जुड़ा हुआ हूं और संस्थान दोनों समय का भोजन वितरण करने जा रही है जो बड़े पुण्य का काम है इससे बड़ा कोई काम नहीं।  
संस्थान के अध्यक्ष सौरभ जैन, संरक्षक महावीर नागदा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को होने वाले भोजन वितरण कार्यक्रम में 750 व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन अब संस्थान को उचित परिसर मिलने से सेवा कार्य प्रतिदिन दोनों समय चलेगा।
संस्थान के सचिव राजकुमार सचदेव ने बताया कि भोजन वितरण की सेवा देने के लिए संस्थान के कर्मठ सदस्य यशोदा, शारदा वर्मा,सुमिता जैन, भगवत मेहता,पिंटू चौधरी,सत्यनारायण सोनी,राजेश तलेसरा,विपिन तलेसरा,केदारनाथ दाधीच, ओंकार लाल,हितेश, गौरव,सुनील सेन,सुनीता जैन,भरत सोनी, संतोष सोनी, लक्ष्मीकांत सोनी, हरीश पेंटर राजेश देवपुरा,दिनेश अरोड़ा,सनत जोशी,हेमंत कसारा,लोकेश, आशिक अली, अनिल भटनागर, आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.