सूतोद में लगेगी विश्व की सबसे बड़ी वीर तेजाजी की मूर्ति

( 8703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 23 04:08

सूतोद में लगेगी विश्व की सबसे बड़ी वीर तेजाजी की मूर्ति

हनुमानगढ़। वीर तेजाजी महाराज की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति सीकर जिला परिषद के नेछवा पंचायत समिति के ग्राम सूतोद में लगाई जाएगी। राष्ट्रीय तेजवीर सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अनिल जान्दू ने बताया कि 51 फीट की मूर्ति व वीर तेजा सेवा संस्थान की धर्मशाला का भूमि पूजन आगामी 28 अगस्त को होगा। सीकर-सालासर मुख्य हाईवे पर सूतोद गांव में लगने वाली मूर्ति व धर्मशाला के भूमि पूजन में देश व प्रदेश के कई ख्यातनाम लोग जुटेंगे। मूर्ति व धर्मशाला निर्माण में दस करोड़ की खर्च जाएगा जिसके लिए 20 माह का समय निर्धारित किया गया है। धर्मशाला में समाज के लिए अत्याधुनिक सेवाओं युक्त 100 कमरों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जान्दू ने बताया कि सीकर से 40 किमी दूरी व सालासर से 20 किमी दूरी पर, सीकर सालासर-सुजानगढ़ राज्य मार्ग 20 पर स्थित सूतोद गांव में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना द्वारा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों के गांव-गांव एवं शहर की कॉलोनियों में जाकर पोस्टर का विमोचन कर निमंत्रण बांटे जा रहे है। वीर तेजाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सांवरमल मुवाल और महासचिव दिलसुख चौधरी ने बताया कि इस भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, आरएलपी सुप्रिमों हनुमान बेनीवाल, माकपा नेता कामरेड अमराराम,समेत सभी राजनैतिक दलों के प्रमुख लोगों को बुलाया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.