दिल्ली और जयपुर में एक साथ हुआ वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार अनिल सक्सेना की पुस्तक 'आख्यायिका' का विमोचन

( 7279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 23 10:09

दिल्ली और जयपुर में एक साथ हुआ वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार अनिल सक्सेना की पुस्तक 'आख्यायिका' का विमोचन

चित्तौड़गढ़।  दिल्ली साहित्य अकादमी  सभागृह और जयपुर राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी सभागृह में विश्व शांति दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार अनिल सक्सेना की पुस्तक आख्यायिका का विमोचन एक साथ किया गया । यह पुस्तक राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सहयोग से कलमकार प्रकाशन जयपुर द्वारा प्रकाशित की गई है।

 दिल्ली में  केंद्रीय साहित्य अकादमी के सचिव डॉ के. श्रीनिवासराव, अभिनेता रावण हरिदास, राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के सचिव मोरध्वज सिंह, अधिवक्ता नासिर खान और जयपुर में पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष फारूक आफरीदी,
प्रतिष्ठित कवि कृष्ण कल्पित, महासचिव अजंता देव, ख्यातनाम कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ, राजस्थान पत्रिका के उप सम्पादक चांद मोहम्मद, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार राजेश शर्मा, इतिहास लेखक डॉ. जितेन्द्र सिंह शेखावत, कथाकार उमा और तसनीम खान ने किया।

इस अवसर पर  राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी के निदेशक डॉ. बी.एल.सैनी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार और पत्रकार मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.