सोनी सब के शो वागले की दुनिया में वंदना कीमोथेरेपी का बहादुरी से सामना करेगी

( 5268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 23 06:09

सोनी सब के शो वागले की दुनिया में वंदना कीमोथेरेपी का बहादुरी से सामना करेगी

उदयपुर। सोनी सब पर * वागले की दुनिया - नई पीढी नए किस्से * एक पारिवारिक ड्रामा है जो आम आदमी के सामने आने वाली रोजमर्रा की चुनौतियों को दर्शाता है। हाल के एपिसोड में, दर्शकों ने वंदना (परिवा प्रणति) को मैस्टेक्टॉमी कराने का कठिन निर्णय लेते देखा, और यह देखना दिल तोडने वाला एहसास था कि परिवार के हर सदस्य ने अपने अनूठे तरीके से इसका सामना कैसे किया। इलाज और सिलिकॉन इम्प्लांट के कारण आने वाले वित्तीय बोझ के कारण राजेश (सुमीत राघवन), सखी (चिन्मयी सावी) और अथर्व (शीहान कपाही) ज्यादा धन कमाने के लिए विभिन्न तरीके तलाश रहे हैं। परिवार में हर कोई वंदना के इलाज के खर्चों में योगदान करने के प्रयास में हैं। आगामी एपिसोड में, दर्शक वंदना के इलाज की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि वह अपने इलाज के अगले चरण की ओर बढ रही है। मैस्टेक्टॉमी के बादए वह कीमोथेरेपी के चुनौतीपूर्ण रास्ते पर चलने के लिए तैयार है। वंदना की कैंसर यात्रा की चुनौतियों और जीत दोनों को प्रदर्शित किया जाएगा। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.