महाराजा भर्तृहरि’ लोकनाट्य का मंचन

( 6739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 23 02:10

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘महाराजा भर्तृहरि’ लोकनाट्य का मंचन आज

महाराजा भर्तृहरि’ लोकनाट्य का मंचन

रविवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में महान धार्मिक व ऐतिहासिक लोकनाट्य ‘महाराजा भर्तृहरि’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में होगा।
सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत इस बार कला संगम राजगढ़, अलवर द्वारा मंचित इस लोकनाट्य के संयोजक एवं परिकल्पना किशोर मुखर्जी एवं नाट्य निर्देशक अखिलेश वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा।  नाट्य कला में अभिरुचि रखने वालों के लिए पारसी शैली का नाटक एक अनुपम भेंट होगा । इस नाटक में 26 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.