सनातनी चातुर्मास -

( 7519 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 23 12:10

सनातनी चातुर्मास -

उदयपुरमढ़ी मन मुकुंद दिगम्बर खुशाल भारती महाराज के सान्निध्य में चल रहे सनातनी चातुर्मास में नवरात्रि में होने जा रहे मां बगलामुखी की आराधना के 54कुंडीय महायज्ञ से पूर्व होने जा रही इस भजन संध्या में मायड़ थारो पूत कठे फेम प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली के साथ हेमराज गोयल, नरेश प्रजापत आदि भजन गायक भक्तिगीतों की प्रस्तुतियां देंगे। इस भजन संध्या का विशेष आकर्षण बाल कलाकार सुशील वैष्णव होंगे। भजन संध्या रात 8 बजे शुरू होगी।

इस सनातनी चातुर्मास के निमित्त कई अनुष्ठान हो रहे हैं।पंच पुराण कथाओं में से तीन कथाएं हो चुकी हैं। चैथी कथा देवी भागवत पुराण की होगी जोकि नवरात्रि में 15 अक्तूबर से शुरू होगी तथा 23 अक्तूबर को कथा पूर्णाहुति होगी। नवरात्रि स्थापना के दिवस 15 अक्तूबर को विश्व में पहली बार 54 कुण्डिय माँ बगलामुखी यज्ञ का शुभारंभ होगा जिसके लिये विशाल यज्ञ मंडप का निर्माण दिन-रात चल रहा है। शास्त्रोक्त विधि से निर्मित सरकंडों से निर्मित यज्ञ मण्डप की वास्तुकला अनूठी है। नित्य साधु-संतों का आवागमन भी बढ़ गया है, व साधुओं की संगत व ध्यान-ज्ञान की बातें जानने के लिए भक्तों का मेला भरने लगा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.